गुर्जर आंदोलन में देरी के कारण

🤝 *#__गुर्जर__आंदोलन__में__देरी__के__कारण_* 🤝 1. *5 मार्च को गुर्जर आंदोलन की पूरी तैयारी हो चुकी थी युवा आंदोलन के मुड़ में थे पर एन वक्त पर आंदोलन की तारीख क्यों बढ़ा दी गई ???* @. क्योंकि गुर्जर आंदोलन के मुख्य लीडर ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा की में तुम्हे खुश करने के लिये किसानो को नुकसान नही पहुँचा सकता अभी खेतो ने काम का समय है कृषि हमारा मुख्य व्यवसाय है इसलिये खेतखलियानो से निपट लो 2. *25 दिन बाद मलारना स्टेशन पर सीधा रेल रोको आंदोलन का एलान 25 दिन तो पुरे हो गए ???* @. 25 दिन के अंदर अंदर रेल रोकना गुर्जरो के आसान था लेकिन मलारना स्टेशन के साथ अन्य जिलो में आंदोलन की रुपरेखा तैयार नही हुई इसके जिम्मेदार कर्नल बैंसला नही बल्कि वो तमाम गुर्जर नेता है जो कर्नल साहब की टीम के सदस्य है ये उनका कर्तव्य बनता है की हर जिले में आंदोलन के नेत्रत्वकर्ताओ का चयन कर लीडर को अवगत कराना लेकिन ये कर्नल की ही नही हमारी भी कमजोरी बनते जा रहे है सतर्क रहे 3. *प्रदेशभर में युवाओ ने गुर्जर महाआक्रोश रैलिया निकाली उसका क्या फायदा हुआ ???* @. गुर्जर य...