गुर्जर आंदोलन में देरी के कारण

🤝 *#__गुर्जर__आंदोलन__में__देरी__के__कारण_* 🤝



1. *5 मार्च को गुर्जर आंदोलन की पूरी तैयारी हो चुकी थी युवा आंदोलन के मुड़ में थे पर एन वक्त पर आंदोलन की तारीख क्यों बढ़ा दी गई ???*

@. क्योंकि गुर्जर आंदोलन के मुख्य लीडर ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा की में तुम्हे खुश करने के लिये किसानो को नुकसान नही पहुँचा सकता अभी खेतो ने काम का समय है
कृषि हमारा मुख्य व्यवसाय है इसलिये खेतखलियानो से निपट लो


2. *25 दिन बाद मलारना स्टेशन पर सीधा रेल रोको आंदोलन का एलान 25 दिन तो पुरे हो गए ???*

@. 25 दिन के अंदर अंदर रेल रोकना गुर्जरो के आसान था लेकिन मलारना स्टेशन के साथ अन्य जिलो में आंदोलन की रुपरेखा तैयार नही हुई इसके जिम्मेदार कर्नल बैंसला नही बल्कि वो तमाम गुर्जर नेता है जो कर्नल साहब की टीम के सदस्य है ये उनका कर्तव्य बनता है की हर जिले में आंदोलन के नेत्रत्वकर्ताओ का चयन कर लीडर को अवगत कराना
लेकिन ये कर्नल की ही नही हमारी भी कमजोरी बनते जा रहे है सतर्क रहे

3. *प्रदेशभर में युवाओ ने गुर्जर महाआक्रोश रैलिया निकाली उसका क्या फायदा हुआ ???*

@. गुर्जर युवा महाआक्रोश ने युवाओ के जोश और जज्बे के साथ हमारे मुद्दे को मजबूत बनाया सरकार पर दबाव बना रहा सरकार को तीनो उपचुनावों में मिली हार 

4. *आंदोलन कब और कैसा होगा ,अब तक क्या रणनीति बनाई ???*

@. अगर हम इतिहास में जाये तो गुर्जर आंदोलनों का इतिहास कहता है की आंदोलन मई जून में होना स्वभाविक है जल्दी तारीख पिक्स की जायेगी
आंदोलन इतिहास दोहराएगा जैसा सरकार रवैया अपनाएगी वेसा ही व्यवहार गुर्जर समाज करेगा पूर्व गुर्जर सैनिक अपनी शक्ति का प्रयोग कर हथियारों के साथ आंदोलन स्थल पर मोर्चा सम्भालेंगे 
सेना से रिटायर्ड करीब 25000 गुर्जर सैनिक अनेक प्रकार की जिम्मेदारिया सम्भालेंगे जैसे असामाजिक तत्वों को पर नजर रख उन पर कानूनन कारवाही कराना ,हिंसा फेलाने वालो को रोकना ,भड़काऊ बयानबाजो को शांतिपूर्व समझाना एवम् भारतीय सेना और पुलिस की मदद से शांति कायम रखना युवा आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय हो चुके है हर जिले की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार है 

जल्दी नेत्रत्वकर्ताओ की लिस्ट सामने आएगी

गुर्जर तैयार रहे आंदोलन तय है एलान हो चूका है बस रणभूमि में आना बाकि है

     🤝     *#__गुर्जर__क्रांति__दल_+*   🤝

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

देव धाम देवमाली की कहानी

इतिहास का सबसे बड़ा खुलासा, राणा प्रताप गुर्जर वंश के थे