हेमराज गुर्जर जैतगढ़ बने युवा गुर्जर महासभा प्रदेश मिडिया प्रभारी।


*हेमराज गुर्जर जैतगढ़ बने युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश मिडिया प्रभारी*

जैतगढ़(हेमराज गुर्जर)  अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपेन्द्र सिंह पावटा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र खटाना की अभिशंषा पर आसींद  (भीलवाड़ा) निवासी हेमराज गुर्जर जैतगढ़ को युवा गुर्जर महासभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया। इससे पूर्व वे समाज के कई संगठनों में कार्य कर चुके है। हेमराज गुर्जर समाज से जुड़ी कार्यशैली और समाज के विकास के लिए मीडिया में युवा गुर्जर महासभा को अच्छी पहचान दिलाएंगे। हेमराज गुर्जर को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर भैरूलाल जैतगढ़, हेमराज पोसवाल, नंदलाल पथिकटुडे संपादक, हृदयाल जी जोधाखेड़ा माधव गुलखेड़ा सहित अनेक लोगो ने हर्ष व्यक्त किया और जैतगढ़ ने प्रदेशाध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियो का आभार जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देव धाम देवमाली की कहानी

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

गुर्जर प्रतीक चिन्ह सम्राट कनिष्क का शाही निशान