मालासेरी अमृत महाकुम्भ का मध्य प्रदेश के इंदौर रतलाम उज्जैन आगर में समाज के पंच-पटेलों को दिया न्योता


इंदौर मध्य प्रदेश! (हेमराज जैतगढ़) भगवान देवनारायण की जन्मस्थली, धर्मधरा, माँ साडू की अखण्ड तपोभूमि, समाज के सबसे बड़े तीर्थ मालासेरी डुंगरी पर 18 मार्च से शुरू हो रहे विशाल सवा ग्यारह सो करोड़ नाम-नाम जप की पूर्णाहुति पर 108 कुण्डात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवम् श्रीमद् भागवत कथा, मालासेरी का महा अमृत कुम्भ का निमन्त्रण  देने मालासेरी मंदिर पुजारी हेमराज पोसवाल के साथ समाजसेवी किशनजी कोली, प्रभु चाड़, महादेव चाड़, रामकुमार चाड़ सहित पधारे । हेमराज गुर्जर जैतगढ़ ने बताया की इस मोके पर   *मध्यप्रदेश के जिला उज्जैन के चिचौड़ीया* हरिसिंह सरपंच, उमराव सिंह, राहुल!

*गांव मुंगावदी तहसील बडनगर उज्जैन में* नारायण कुराच, मनोहर पोसवाल!
*आगर जिला नलखेडा तहसील के काकरिया* मैं सौदान,मेहरबान,बाबूलाल शिवराम बोड़दिया।
*सोडंग डांग उज्जैन* में देवीलाल गुर्जर देवनारायण मंदिर पुजारी यह वही जगह है जहां भगवान देवनारायण ने राणी पीपल दे के साथ विवाह रचाया था।
 *चिकली उज्जैन* रामचंद्र जी मंडी अध्यक्ष
*बुरहानपुर चंबल* प्रभु गुर्जर
*इंदौर के गौतमपुरा* में लालाराम देवनारायण भुणा जी मंदिर पुजारी *छड़ोदा* में विष्णु जी पटेल, *लखेसरा* में बापूजी गारी, *चिचोड़ीया काकड़* मे बद्री पटेल बारवाल
*जिला रतलाम* में राजकुमार जी मंडी डायरेक्टर मुकेश का धाबाई को निमन्त्रण दिया और मन्दिर पुजारी पोसवाल ने जानकारी देते हुवे कहा की गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण मन्दिर मालासेरी डुंगरी पर पिछले पांच माह से अखन्ड राम नाम का पाठ चल रहा है तथा पुर्णाहुति चेत्र नवरात्रि मे होगी जिस पर 108 कुन्डीय महायज्ञ किया जायेगा जिसका शुभारंभ 18/3/18  को सचिन जी पायलट के मुख्य आतिथ्य मे होगा जहा मालासर कि बावड़ी से 5100 कलश गंगा जल लेकर महिलाएं देवनारायण मन्दिर तक भव्य शोभायात्रा के साथ आयेगी और 18 मार्च कलश यात्रा में सचिन पायलेट, 25 मार्च को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आएंगे, तथा नवरात्रि के नौ दिन मे भागवत कथा तथा विभिन्न धार्मिक व लोक कार्यक्रम होगें।
 समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शिरकत करेगी इसके अलावा पुरे देश से गुर्जर समाज के गणमान्य नागरिक और नेतागण, और अधिकारीगण सम्मिलित होगें। समाज के सभी सङ्गठनो के पदाधिकारी पधारेंगे। समाज के  समाज सेवियों और भामाशाहों का विशेष सम्मान किया जायेगा। और समाज में जन्मे जितने भी संत महात्मा है उनका भी सम्मान किया जाएगा।
तथा इसी क्रम मे आप लोगो को भी निमत्रंण देने आया हु आप सभी अधिक से अधिक संख्या मे पधारे तथा वहा पर अपनी सेवाएं भी प्रदान करे इस पर सभी देवभक्तों ने तन मन धन से सहयोग करने की कहा।
ये जानकारी:-📰.....✒
हेमराज गुर्जर जैतगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देव धाम देवमाली की कहानी

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

गुर्जर प्रतीक चिन्ह सम्राट कनिष्क का शाही निशान