25 दिन बाद मलारना संशय गुर्जरों का रेल रोको आंदोलन होगा शुरू फसल की लावणी के कारण मोहलत
25 दिन बाद मलारना स्टेशन से गुर्जरों का रेल रोको आंदोलन हाेगा शुरू, फसल की लावणी के कारण मोहलत -
राज्य की सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को कस्बे के देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में गुर्जर समाज की महापंचायत हुई। इसमें आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने पच्चीस दिनों बाद मलारना स्टेशन से रेल रोककर उग्र आंदोलन करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि यदि सरकार ने इस अवधि के दौरान कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस दौरान आरक्षण आंदोलन की तिथि को लेकर युवा वर्ग में नाराजगी भी देखी गई। युवाओं का कहना था कि सात मार्च से पुलिस परीक्षा से पहले आंदोलन हो। बाद में फसल की लावणी को देखते हुए पच्चीस दिनों तक आंदोलन को टाला गया।
देरी के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
कस्बे में स्थित गुर्जर धर्मशाला में दोपहर बाहर बजे गुर्जर महापंचायत का आयोजन शुरू किया गया। इससे पहले समाज के युवा चौथमाता मार्ग में जगह जगह आंदोलन को लेकर तैयारियां करते नजर आए। महापंचायत में कई जिलों से आए वक्ताओं ने आरक्षण में देरी के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया तथा बडा आंदोलन करने की बात कही। इस दौरान कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि आंदोलन केवल भाषणों से नहीं चलेगा। इसके लिए दूरगामी सोच तथा पूरी तैयारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुर्जरों को सालों से उनका हक नहीं दिया है। ऐसे में अब फिर से आंदोलन करना जरूरी हो गया है।
चौथ का बरवाड़ा की गुर्जर पंचायत में सरकार के खिलाफ भारी रोष
चौथ का बरवाड़ा की गुर्जर धर्मशाला में उपस्थित गुर्जर समाज के लोग।
समाज के लोगों से ली राय
उन्होंने समाज के लोगों से राय करने के बाद कहा कि आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन जरूरी है, लेकिन अभी समय ठीक नहीं है। वर्तमान में किसानों के पास फसल का कार्य अधिक होने से इसे पच्चीस दिनों तक टाला जा रहा है। पच्चीस दिनों बाद सवाई माधोपुर के मलारना स्टेशन से रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि या तो सरकार इस बीच कोई हल निकाल ले या फिर सरकार को पटरियों पर आना पडेगा। इस दौरान कैप्टन हरिप्रसाद, जिला परिषद सदस्य बत्तीलाल गुर्जर, हाकिम सिंह गुर्जर, बत्तीलाल गुर्जर श्यामोली आदि ने संबोधित किया।
नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चौथ का बरवाड़ा में जुटे गुर्जर
कर्नल बैसला ने की घोषणा, आंदोलन की देरी को लेकर नाराज दिखे युवा
चौथ का बरवाड़ा. सभा को संबोधित करते कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला।
दो पक्षों में बंटे नजर आए लोग
महापंचायत में संबोधन के बाद जब कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने लोगों से आंदोलन की तिथि तथा आगे की कार्रवाई के बारे में पूछा तो समाज के लोग दो पक्षों में बंटते नजर आए। गुर्जर समाज के बड़े लोगों का कहना था कि अभी फसल की कटाई का समय है। ऐसे में आंदोलन बाद में करना चाहिए। वहीं युवाओं का कहना था कि चौथ का बरवाडा में ही आज से आंदोलन होना चाहिए। उनका कहना था कि सात मार्च से पुलिस की परीक्षा शुरू होगी। ऐसे में अभी से आंदोलन नहीं हुआ तो सैकड़ों लोग फिर से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में अभी से ही आंदोलन होना चाहिए। इस बीच कर्नल ने यह भी कह दिया कि अभी या तो बातचीत करें या फिर यहां महापडाव हो। ऐसे में दोनों पक्षों की बार-बार सुनने के बाद सहमति नहीं बन देखे कर्नल बैसला ने कहा कि वो पच्चीस दिनों बाद मलारना से उग्र आंदोलन की शुरुआत करेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें