शहीद परिवार की जितनी हो सके मदद जरूर करें।

जय-जय बगड़ावत
   आरक्षण आंदोलन 2007 मे शहीद रूप सिंह कसाना  निवासी दुब्बी ,सिकंदरा दौसा ,के परिवार की कहानी :-
  रुपसिंह जी की शहादत के बाद उसके परिवार पर संकटो का पहाड़ टूट पड़ा जवान बेटे की मौत का गम लिए कुछ समय बाद  शहीद रुपसिंह जी के पिता का निधन हो गया ,आंदोलन मे  शहीद रूपसिंह सिंह जी  के निधन से पहले उनकी पत्नी भी 2 बेटियों को छोड़ इस दुनिया से  जा चुकी थी  ...शहीद का बचा परिवार संभलने ही लगा था   की परिवार की जिम्मेदारियां उठाते  शहीद रूपसिंह जी  के  छोटे भाई व उनकी धर्मपत्नी का भी  एक सड़क दुर्घटना मे स्वर्गवास हो गया    .. जिनके एक बेटा था ....2 साल पहले ब्लड कैंसर से वो भी शांत हो गया....आज परिवार मे कमाने वाला  यदि कोई है तो शहीद रुपसिंह जी की माँ रामेश्वरी देवी जो शहीद कोटे से मिली अनुकंपा नियुक्ति पर  दिल को पत्थर किये दौसा के भांडारेज मे विद्यालय मे हेल्पर के रूप मे सेवा दे रही है...उस वृद्धा की अंतिम इच्छा है  की उसके जीते जी जैसा भी हो दोनों लड़कियो का विवाह हो जाये...
   25 मार्च को शहीद रूप सिंह जी की दोनों पुत्रियों  'कृष्णा' एवं 'मनीषा'  का विवाह है
अतः मेरा आप सभी भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि जिन महान 72 शहीदों की बदौलत हम आज जिस मुकाम पर बैठे हैं वह उन्हीं शहीदों की देन है उनके बच्चे हमारे सगे भाई बहनों से भी पहले समझे जाने चाहिए इसलिए हम सभी को शहीद रुपसिंह जी की पुत्रियों के लिए जिस तरह अपनी सगी बहन के लिए कन्यादान सब कुछ न्योछावर कर दिया जाता है उसी प्रकार हमें भी अपनी श्रद्धा के अनुसार अपनी क्षमता अनुसार जितना भी योगदान एक कन्यादान के रूप में पवित्र कार्य हेतु देना चाहिए

मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है की निम्न अकाउंट नंबर में जो कि शहीद रूपसिंह जी की बड़ी पुत्री कृष्णा का स्वयं का अकाउंट है मैं कन्यादान के रूप में जमा करवाने की कृपा करें :-
IFSC :- SBIN0017390
A/C.:- 61199982891
Name:- KRISHNA GURJAR



" 72शहीदों की कुर्बानी अमर रहे"

         आपका अपना प्यारा साथी  

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देव धाम देवमाली की कहानी

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

गुर्जर प्रतीक चिन्ह सम्राट कनिष्क का शाही निशान