चलो मिलकर मनाते हे अंराष्ट्रीय गुर्जर दिवस
कोई भी नींव जब रखी जाती है तो ,साल दर साल ईंट ऐसे रखी जायें कि वो इमारत एक ऐसी स्मारक बने जो आने वाली पीढ़ी के लिये नजीर बनें।22 मार्च अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस ऐसा ही गुर्जरोत्सव है जिसे हर साल बडे छोटे स्तर पर सेलिब्रेट किया जाना चाहिये।इस साल फिर से यह मुबारक मौका आया है और हम सबको फिर से इसे सफल बनाने की बीड़े पर जुट जाना चाहिये।चाहे दस युवा ही खड़े हों पर यह मनाया जाना चाहिये।इतिहास,संस्कृति,विरासत,बलिदान,लोत परंपरा को खुशनुमा होकर मनाने का यह सबसे सटीक और ऐतिहासिक मूल्य का दिन है।हम युवा हैं और यह हमारी जिम्मेदारी की हम अपनी विरासत व इतिहास को किस तरह से लोगो के सामने रखते हैं।हम इतिहास या विरासत से रिक्त होकर नहीं जी सकते। गुर्जर सम्राट कनिष्क भारतीय उपमहाद्वीप का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का इतिहास हैं,उनके राज्यरोहण दिवस पर होने वाला यह शक संवत्सर हमारे गौरवशाली अतीत का वो सुनहरा दिन है जो हमें आने वाले वक्त में ना केवल गर्व व अभिमान से भर देगा बल्कि हमारा मुस्तकबिल भी इसके आगोश में रोशन होगा।
चलो मिलकर मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस😊
#IGD2018 #Kanishka #King_Kanishka #Gujjar #Gurjar #International_Gurjar_Day #MihirBhoja #Mihir #Huna #Huns #Kushan #Kasana
चलो मिलकर मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस😊
#IGD2018 #Kanishka #King_Kanishka #Gujjar #Gurjar #International_Gurjar_Day #MihirBhoja #Mihir #Huna #Huns #Kushan #Kasana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें