गुर्जर घार का इतिहास भाग -1
भाग - 1 गुर्जरघार का इतिहास !!
जब जब हम #गूजरघार, #गुर्जर गढ़ की बात करते हैं तब तब हमको चम्बल की खूंखार भयानक वादियों और महान क्रुर डकैतों की याद आती है जिसमे मोहर सिंह, गब्बर सिंह, निर्भय सिंह ,जगन सिंह ,पान सिंह , फूलन देवी आदि 50 डकैत थे ।
परंतु हम भूल जाते हैं गुर्जर घार में दबी ऐतिहासिक नगरियों की बात करते हैं तो कुतवार प्राचीन कुंटलपुर , गोपाचल मतलब ग्वालियर , भिंडी ऋषि के नाम पर दे रखी भिंड , आगरा , से लेकर ब्रज की सीमा तक एक किनारे से सटीक गुर्जर गढ़ की सीमा प्राचीन ब्रज मथुरा का केंद्र बिंदु था , जिसमे मौर्य , तथा अन्य छोटी छोटी वंशो ने राज किया था जिसमे महान काल के नाम से प्रमुख मौर्य और कुषाण काल को प्रमुखता मिलती है जिसके अतिरिक्त कुषाण काल मे फैले गुर्जरी भाषा के कुछ अंश तथा अन्य प्रमुख बाते मिलती है जिसमे दतिया स्थित उन्नाव का सूर्य मंदिर तथा अशोक के गुर्जरा अभिलख प्रमुख हैं !
गुर्जरा अभिलख में सम्राट अशोक ने अपने पूरे नाम का विवरण किया है जिसका स्थान गुर्जरों के छाबड़ी गोत्र के प्राचीन गाँव के निकट मिलता है जिसमे सम्भवतः अशोक महान ने अपना पड़ाव रखा था ।
उसी के निकट झांसी जालोंन सरहद पर उन्नाव गाँव है जिसमे कनिष्क महान का बना हुआ सूर्य मंदिर है जिस पर आज पंडों का कब्जा है और जिसको मोराधवज का बताया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त कुतवार नागकालींन नगरी है लेकिन इज़का स्थापत्य नवीन कुषाण कालीन प्रतीत होता है क्यों कि इसकी अवधरणा है कि कुतवार के राजा ने कुंती भोज से गोद लिया था इसके ऊपर माता कुंती का मंदिर और कर्ण खार नामक जगह है मंदिर के नीचे जिसमे सूर्य के रथ के निशान और कर्ण को नदी में बहाने को लेकर दंत कथा प्रचिलित है ।
नागबंशी राजा खुरजर नाग ने भी इधर कुछ समय राज किया था जिसमे ये विदिशा के सटीक संबंध में आज्ञा था ।
प्रारंभिक दौर में ग्वालियर पर मुख्य रूप से सुचारू शासन विदिशा और ब्रज से किया जाता रहा है लेकिन हुन काल के बाद ग्वालियर पर सतत सत्ता काबिज होना प्रारम्भ हो गया था ।
ग्वालियर में जिन वंशों ने राज किया वो मौर्य ,कुषाण, नाग, गुप्त, हुन और गुर्जर वंश थे नाग वंश के प्रमुख 4 केंद्र थे जिसमें ग्वालियर के नजदीक वर्तमान नाका के समीप कुतवार आता था
यह कह पाना काफी मुश्किल है कि आज ये नाग प्रजाति उधर किस में विलय हो गयी है लेकिन ये प्रजाति उधर प्रबल थी !!
अपने सारगर्भित विचार अवश्य दें !!
अगले भाग मे जारी !!!
जय जय वीरों की !!!
Veer Gurjar History.....
वीर गुर्जर इतिहास की जानकारी !!!!
वीर गुर्जर इतिहास व संस्कृति - Veer Gurjar History N Culture ....
https://www.facebook.com/HistoryofGurjars/
#empire #dynasty #king #mihirbhoj #india #ancient #historyofindia #history #great #warrior #fighter #army #war #mihir #indiapictures #kshatriya #gurjarhistory #gujjarhistory #kushan #hoon #gurjarpratihar #pratihara #incredibleindia #gurjar #gujjar #historical #glory #historic #ancientindia
#hun #hoon #huns #huna #hunalover #hoonigan #empire #dynasty #king #prince #india #ancient #historyofindia #history #great #warrior #war #mihir #indiapictures #gurjarhistory #gujjarhistory #mihirkul #temple #incredibleindia #gurjar #gujjar #historical #monument #historicalplace #ancientindia
#empire #dynasty #king #prince #india #ancient #historyofindia #history #great #warrior #indiapictures #gurjarhistory #gujjarhistory #gurjar #gujjar #gujjra #kanishk #temple #kushan #kushana #kashana #kasana #incredibleindia #gurjar #gujjar #historical #monument #Coins
#chalukya #dynasty #bhimdev #gurjareshwar #badami #gujarat #gurjardesh #gurjaratra #gurjar #gujjar #gurjara #pratihara #hun #huna #hoon #gurjarpratihar #empire #india #ancient #historyofindia #history #ancienthistory #mihir #indiapictures #gurjarhistory #gujjarhistory #temple
#uprising #freedomfighter #freedom #fighter #revolution #revolt #hero #firstindependencewar #war #warrior #warriors #1857revolt #british #fight #rebellion #uttarpradesh #meerut #kranti #dhansinghkotwal #mutiny #gujjar #mutineers #army #history #gurjar #historyofindia #battle #army #veergurjar #sacrifice
https://www.gujars.com/2020/04/cursed-fort-and-gujjars.html
जवाब देंहटाएं