आसींद से मनसुख गुर्जर कांग्रेस पार्टी से टिकट के हर मापदंड पर फिट बैठते हैं



आसीन्द से #मनसुख_गुर्जर काँग्रेस पार्टी से टिकिट के हर मापदण्ड पर फिट बैठते है ।

आसीन्द का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सवाईभोज मन्दिर गुर्जर समाज का अंतराष्ट्रीय तीर्थ स्थल है, यहाँ से गुर्जर उम्मीदवार को टिकिट देने से आसपास की दर्जनभर सीटो पर इसका प्रभाव पड़ता है साथ ही पूरे प्रदेश में इसका सन्देश जाता है ।
आसीन्द क्षेत्र में 70 हजार गुर्जर वोटर है ।

बीजेपी इस बात को अच्छी तरह समझ रही है, इसलिए लगातार गुर्जर समाज का उम्मीदवार उतारकर चुनाव जीत रही है ।

काँग्रेस पार्टी जिस व्यक्ति को टिकिट दे रही थी, वो लगातार दो चुनाव हार चुका है, पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर काँग्रेस पार्टी के प्रत्यासी को चुनाव हरवा चुका है, उसकी पार्टी के प्रति जरा भी वफादारी नही है ।

मनसुख जी गुर्जर युवा है और आसीन्द क्षेत्र के विकास के लिए उनके पास विजन है ।
चार साल पहले पँचायत समिति सदस्य  से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले मनसुख जी गुर्जर का व्यक्तित्व सेवा भावी है, गरीब असहाय लोगो की प्रत्यक्ष रूप से मदद करते है ।
जनसभाओ में उनका विशेष ध्यान शिक्षा, रोजगार, नशे का त्याग और कुरीतियो को मिटाने पर होता है ।

पिछले दो दशक से आसीन्द में काँग्रेस पार्टी चुनाव नही जीत पाई है, अगर आसीन्द से मनसुख जी गुर्जर को काँग्रेस पार्टी टिकिट देती है तो इस बार आसीन्द से काँग्रेस की विजय सुनिश्चित है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देव धाम देवमाली की कहानी

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

गुर्जर प्रतीक चिन्ह सम्राट कनिष्क का शाही निशान