क्यों गुर्जर समाज BJP को वोट दे....?



गुर्जर समाज bjp को वोट क्यो दे ?

1.समाज द्वारा की आरक्षण को मांग करने पर राजस्थान के 73  गुर्जरो को bjp ने मरवाया है,और हजारों गुर्जरो पर मुकदमे लगवाए है,आज कई लोग जेलो में बंध है।
2.यूपी ,हरियाणा, उत्तराखण्ड में एक भी गुर्जर को मंत्री नही बनाया और गुर्जर युवाओ को अपराधी बता कर उनका फर्जी एनकाउंटर करवा रही है bjp दिल्ली एवं यूपी में।
3.उत्तराखण्ड के वन गुर्जरो को वनों से खदेड़ कर उनको बेघर करने का काम कर रही है भाजपा सरकार।
4.जम्मू कश्मीर के गरीब गुर्जरो को आयेदिन प्रताड़ित करते रहते है ये bjp के लोग, अभी हाल ही में जम्मू के कठुआ में 8 साल की मासूम गुर्जर लड़की आशिफ़ा का bjp के कार्यकर्ताओं द्वारा बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई और जब पुलिस उन हत्यारो के खिलाफ कार्यवाही करने लगी तो bjp के दो मंत्री लालसिंह,चन्द्र प्रकाश गंगा और विधायक राजीव जसरोटिया ने हत्यारो को बचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली।
5.जहा भी हिन्दू मुस्लिम दंगे होते है वहा अपनी कॉम के युवाओं को उन दंगो में झोंकने का काम ये bjp के लोग करते आये है भरतपुर का गोपालगढ़ इसका बहुत बड़ा उदाहरण है,
Bjp के सभी कार्यकर्ताओ ने अपने नाम हटवा लिए और गुर्जर आज भी जेलो में बंध है।
6.राजस्थान में हमारी कॉम के दबंग विधायक प्रहलाद गुंजल को मंत्री नही बनाया ।
7.गुर्जरो के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज आसींद से गुर्जर का टिकिट काट दिया जबकि वहां गुर्जर वोट 70 हजार है।
8.हमारी कॉम के एकमात्र केबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना एव दो वर्तमान विधायको का टिकिट काट दिया।

 इन सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए जिसमे गुर्जर का जीन होगा वो bjp को वोट नही करेगा क्योकि गुर्जर का शाब्दिक अर्थ ही "दुश्मन का नाश करने वाला " ।
अब समय आ गया है अपने दुश्मन का नाश करने का और अपने को गुर्जर साबित करने का।
इस हत्यारी पार्टी और इसके नेताओ का नाश करने के लिए इनको चुनाव हरा दो ये अपने आप ही कुत्ते की मौत मर जायेंगे।
याद रखना इस हत्यारी पार्टी ने राजस्थान की धरती को 73 गुर्जरो के खून से लाल कर दिया था।
हमे हमारे शहीदों की मौत का बदला इनसे लेना है, इनको चुनाव हरा कर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देव धाम देवमाली की कहानी

गुर्जर जाति के गौरव 24 बगड़ावत भाई

गुर्जर प्रतीक चिन्ह सम्राट कनिष्क का शाही निशान