अन्तराष्ट्रीय गुर्जर दिवस को बना रहे राजनीती

गुर्जर समाज का यह संगठन अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा एक राजनीतिक संगठन है जिसका उद्देश्य ही समाज के नाम पर राजनीति करना है ।12 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस की रणनीति नहीं बना रहे हैं । बल्की अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस को राजनीति बना रहे हैं । क्योंकि उनको पता ही नहीं है के अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस है कब ?? क्योंकि यह बहुत पहले सम्राट कनिष्क के राज्यरोहण दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस मना चुके हैं । बाद में किसी ने कह दिया कि कनिष्क गुर्जर नहीं है। तो इन्होंने सम्राट कनिष्क को गुर्जर मानने से ही इनकार कर दिया क्योकी यह कोई इतिहासकार तो हे इधर उधर से उठा पटककर समाज को जो मर्जी आये इतिहास के नाम पर परोस रहे हे बीना किसी रिसर्च के जब भाइयों आप को कुछ पता ही ना हो ओर किसी के कहने पर आप अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस कभी सम्राट कनिष्क के नाम पर कभी मिहिर भोज के नाम पर मना रहे हो ओर ऐसा करके समाज के लोगो को igd को लेकर क्यो गुमराह कर रहे हो अगर तुमसे किसी ने सबूत मागा हे ओर तुम्हारे पास सबूत उपलब्ध नही थे तो इसका मतलब यह निकाला कि कषाणा कुष...